AFG vs SL: अफगानिस्‍तान का एक और उलटफेर, श्रीलंका पर 7 विकेट से शानदार जीत

Last Updated 31 Oct 2023 06:11:52 AM IST

AFG vs SL: आईसीसी पुरुष विश्‍वकप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) में सोमवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका (Srilanka) को 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट करने के बाद 28 गेंद शेष रहते 242 रन का लक्ष्‍य हासिल कर सात विकेट से मैच जीत लिया।


पुणे : गेंदबाजी करते अफगानिस्तान के फजल फारुकी।

अफगानिस्‍तान के लिए गेंदबाजी में फजलहक फारूकी (10 ओवर, 34 रन, चार विकेट) और मुजीब उर रहमान (10 ओवर 38 रन, दो विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो बल्‍लेबाजी में मध्‍य क्रम में तीन अर्धशतकों ने अफगानिस्‍तान की जीत को आसान बना दिया। फारूकी को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

शून्‍य के स्‍कोर पर पहला झटका लगने के बाद उसके बल्‍लेबाजों ने संभलकर बैटिंग की। रहमत शाह ने 74 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। तीसरा विकेट 131 रन पर गिरने के बाद कप्‍ताह हशमतुल्‍लाह शाहिदी (74गेंद पर नाबाद 58 रन) और अजमतुल्‍ला उमरजई (63 गेंद पर नाबाद 73 रन) की 111 रन की अविजित साझेदारी ने टीम की जीत दिला दी।

इससे पहले रहमानुल्‍ला गुरबाज पहले ही ओवर में शून्‍य पर आउट हुये। उनके साथी ओपनर इब्राहिम जादरान ने 57 गेंद पर 39 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने गुरबाज और जादरान को आउट किया। कसुन रजिता के खाते में रहमत शाह का विकेट आया।

श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्‍यादा 46 रन (60 गेंद) बनाए। कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। अफगानिस्‍तान की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ श्रीलंकाई बल्‍लेबाज खुलकर हाथ नहीं खोल सके।

यह छह मैचों में अफगानिस्‍तान की तीसरी जीत थी, जबकि श्रीलंका इतने ही मैच खेलकर अब चार हार चुका है। अफगानिस्‍तान प्रतियोगिता में पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड को भी हरा चुका है। वह भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गया।

स्कोर बोर्ड

श्रीलंका -
पाथुम निसांका का. गुरबाज बो. ओमरजई     46
दिमुथ करुणारत्ने पगबाधा बो. फारुकी     15
कुसाल मेंडिस का. स्थानापन्न बो. मुजीब     39
सदीरा समरविक्रम पगबाधा बो. मुजीब     36
चरिथ असलंका का. राशिद बो. फारुकी     22
धनंजय डिसिल्वा बो. राशिद     14
एंजेलो मैथ्यूज का. नबी बो. फारुकी     23
दुष्मंता चमीरा रन आउट     01
महीश तीक्षणा बो. फारुकी     29
कासुन रजिता रन आउट     05
दिलशान मदुशंका (नाबाद)    00     
अतिरिक्त -     11
कुल - (49.3 ओवर में सभी आउट)    241
विकेटपतन - 1/22, 2/84, 3/134, 4/139, 5/167, 6/180, 7/185, 8/230, 9/239
गेंदबाजी - मुजीब 10-0-38-2, फारुकी 10-1-34-4, नवीन उल हक 6.3-0-47-0, ओमरजई 7-0-37-1, राशिद खान 10-0-50-1, नबी 6-0-33-0

अफगानिस्तान -
रहमानुल्लाह गुरबाज बो. मदुशंका     00
इब्राहिम जादरान का. करुणारत्ने बो. मदुशंका     39
रहमत शाह का. करुणारत्ने बो. रजिता     62
हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद)    58
अजमतुल्लाह ओमरजई (नाबाद)    73
अतिरिक्त -     10
कुल - (45.2 ओवर में तीन विकेट पर)     242
विकेटपतन - गेंदबाजी: 1-0, 2-73, 3-131, मदुशंका 9-0-48-2, रजिता 10-0-48-1, मैथ्यूज 3-0-18-0, चमीरा 9.2-0-51-0, तीक्षणा 10-0-55-0, धनंजय 4-0-21-0

आईएएनएस
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment