ICC World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ लगातार हार के क्रम को तोड़ने उतरेगा पाकिस्तान

Last Updated 31 Oct 2023 06:24:37 AM IST

ICC World Cup 2023: सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका पाकिस्तान (Pakistan) मंगलवार को यहां जब विश्व कप (World Cup) में जूझ रही एक अन्य टीम बांग्लादेश (Bangladesh) से भिड़ेगा तो करो या मरो के इस मुकाबले में लगातार चार मैच में हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगा।


कोलकाता : अभ्यास सत्र के दौरान वार्मअप करते पाकिस्तान के खिलाड़ी। फोटो : देबज्योति चक्रवर्ती/एसएनबी

पाकिस्तान के चार अंक हैं और वह अब अधिकतम छह अंक और जुटा सकता है जिससे लीग चरण के बाद उसके अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं।

दो टीम पहले ही 10 या इससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं जबकि इनके अलावा तीन और टीम पाकिस्तान से आगे हैं जिससे उसका विश्व कप (ICC World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। सभी टीम से अनुकूल नतीजे मिलने की उम्मीद काफी कम है। साथ ही धीमी शुरुआत के बाद आस्ट्रेलिया ने लय पकड़ ली है जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी शानदार फार्म में है। भारत 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 अंक हैं।

टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) में पाकिस्तान को न सिर्फ अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे उसका नेट रन रेट सुधरे जो अभी माइनस 0.205 है। बांग्लादेश के खिलाफ हार 1992 के चैंपियन पाकिस्तान की सभी उम्मीदें खत्म कर देगी। ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपना सब कुछ झोंक देंगे। पाकिस्तान को उसके बल्लेबाजों ने निराश किया है जबकि गेंदबाजों ने प्रभावित किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज छह में से चार मैच में पूरे ओवर खेलने में नाकाम रहे।

ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम बांग्लादेश के खिलाफ उसे शुरुआती सफलताएं दिलाएंगे। पाकिस्तान के लिए सबसे सकारात्मक चीज मोहम्मद वसीम जूनियर का प्रदर्शन रहा है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीमार हसन अली की जगह उतरे और विश्व कप (ICC World Cup 2023) में पदार्पण किया।

वसीम के टीम में अपनी जगह बनाए रखने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तान टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) में जूझ रहे बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी निराशा उसके बल्लेबाज रहे हैं जो चार मैच में पूरे 50 ओवर खेलने में भी नाकाम रहे।

दूसरी तरफ शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम में भी सब कुछ सही नहीं है। टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं। नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से चार दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे जिससे 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 142 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम विश्व कप (ICC World Cup 2023) में लगातार पांच मैच हार चुकी है।

फिटनेस हासिल करने के बाद हसन अली ने अभ्यास किया

फिटनेस हासिल कर चुके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले विश्व कप (ICC World Cup 2023) मुकाबले से पूर्व ईडन गार्डन्स पर अभ्यास किया जबकि कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने नेट पर जमकर पसीना बहाया।

विश्व कप (ICC World Cup 2023) में पाकिस्तान को नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान ईडन गार्डन्स की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर हसन और वसीम जूनियर दोनों को खिलाकर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है या नहीं।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment