Cricket in Olympic : ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का विशेष स्वागत करते हैं : मोदी

Last Updated 17 Oct 2023 06:37:02 AM IST

Cricket in Olympic : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र होने के कारण भारत 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने का विशेष रूप से स्वागत करता है, जिससे इस ‘अद्भुत खेल’ की विश्व स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है।


ओलंपिक में क्रिकेट समेत कई खेल शामिल

क्रिकेट को सोमवार को लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘बहुत खुशी है कि बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को लॉस एंजेलिस खेलों में शामिल किया गया है।

यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी खबर है।’

उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र होने के नाते हम क्रिकेट को शामिल करने का विशेष रूप से स्वागत करते हैं। इससे इस अद्भुत खेल की वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment