INDvsWI 3rd T20 : सूर्यकुमार की चमक से भारत की विंडीज पर आसान जीत
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय को सात विकेट से जीतकर सीरीज को जीवंत बनाए रखा।
![]() प्रोविडेंस : वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच विजयी तूफानी पारी के दौरान शॉट खेलते सूर्यकुमार। |
सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी। तिलक हालांकि अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाए।
कप्तान हार्दिक पांड्या 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का लगाकर 20 रन पर नाबाद रहे। तिलक और पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 43 रन की साझेदारी की। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों को गंवाने वाली भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को पांच विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्ट इंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।
भारत ने पांचवें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार और तिलक की बेखौफ बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट गया। सूर्यकुमार ने इस दौरान मैदान के चारों ओर चौके और छक्के लगाकर वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। वेस्ट इंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 25 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ओबेद मैकोय को एक सफलता मिली।
इससे पहले कप्तान रोवमैन पोवेल की 19 गेंद में नाबाद 40 रन की आतिशी पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने बीच के ओवर में लगातार अंतराल पर गिरे विकेटों से उबरते हुए पांच विकेट पर 159 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। ओपनर ब्रेंडन किंग (42) और काइल मायर्स (25) ने 46 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर वेस्ट इंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन कुलदीप यादव (28 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत में मैच में वापसी की।
पोवेल ने आखिरी दो ओवरों में तीन छक्के जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 19 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। किंग ने 42 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि मायर्स ने 20 गेंद की पारी में तीन चौका और एक छक्का जड़ा। भारत के लिए कुलदीप के अलावा अक्षर पटेल (24 रन पर एक विकेट) और मुकेश कुमार (19 रन पर एक विकेट) विकेट लेने में सफल रहें।
स्कोर बोर्ड
वेस्ट इंडीज -
ब्रेंडन किंग का. एंड बो. कुलदीप 42
काइल मायर्स का. अर्शदीप बो. अक्षर 25
जॉनसन चाल्र्स पगबाधा बो. कुलदीप 12
निकोलस पूरन स्टंप सैमसन बो. कुलदीप 20
रोवमैन पोवेल (नाबाद) 40
शिमरोन हेटमायर का. तिलक बो. मुकेश 09
रोमारियो शेर्फड (नाबाद) 02
अतिरिक्त - 09
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर) 159
विकेटपतन - 1/55, 2/75, 3/105, 4-106, 5/123
गेंदबाजी - हार्दिक पांड्या 3-0-18-0, अर्शदीप सिंह 3-0-33-0, अक्षर पटेल 4-0-24-1, युजवेंद्र चहल 4-0-33-0, कुलदीप यादव 4-0-28-3, मुकेश कुमार 2-0-19-1
भारत -
यशस्वी जायसवाल का. जोसेफ बो. मैकोय 01
शुभमन गिल का. चाल्र्स बो. जोसेफ 06
सूर्यकुमार यादव का. किंग बो. जोसेफ 83
तिलक वर्मा (नाबाद) 49
हार्दिक पांड्या (नाबाद) 20
अतिरिक्त - 02
कुल - (17.5 ओवर में तीन विकेट पर) 164
विकेटपतन - 1/6, 2/34, 3/121
गेंदबाजी - मैकोय 2-0-32-1, हुसैन 4-0-31-0, जोसेफ 4-0-25-2, चेज 4-0-28-0, शेर्फड 3-0-36-0, पोवेल 0.5-0-10-0
| Tweet![]() |