T-20 : बुमराह की वापसी से टीम में खुशी की लहर, आयरलैंड के खिलाफ करेंगे कप्‍तानी

Last Updated 01 Aug 2023 09:17:41 AM IST

चोटिल होने के कारण पिछले लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को कप्तान के रूप में भारतीय टीम में वापसी की जो आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup) से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए अच्छी खबर है।


जसप्रीत बुमराह

भारत डबलिन के मालहाइड में 18, 20 और 23 अगस्त को तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। रुतुराज गायकवाड को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

बुमराह का पीठ की चोट के लिए न्यूजीलैंड में ऑपरेशन किया गया था और वह पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पर थे।

भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ बुमराह ने भारत की तरफ से अपना आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था।

बुमराह की कप्तान और तेज गेंदबाजी के अगुआ के रूप में दोहरी भूमिका को लेकर चर्चा हुई। पता चला है कि यह 29 वर्षीय क्रिकेटर आयरलैंड दौरे के दौरान दोहरी भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित था।

बुमराह को भारत की अगुआई करने का अनुभव है। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी।

भारतीय टी-20 टीम - जसप्रीत बुमरा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment