IND vs WI: पूर्व कप्तान ने भारतीय खिलाड़ियों को सुनाई खरी-खोटी, रवींद्र जडेजा का जवाब- टीम में नहीं है कोई अहंकार
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय दिग्गज कपिल देव के बयान पर सटीक जवाब दिया है।
![]() |
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि मौजूदा खिलाड़ी पैसे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रभाव के कारण अहंकारी हो गए हैं।
रविंद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान कपिल देव की खिलाड़ियों के अहंकारी बनने वाली टिप्पणी पर कहा कि जब भारत मैच हारता है तो लोग इस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं।
अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में वर्ल्ड कप 1983 के विजेता कपिल देव ने कहा था कि वर्तमान भारतीय टीम में अहंकार भर गया है और खिलाड़ी समझने लगे हैं कि उन्हें सब कुछ आता है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियो को अहंकारी बताते हुए उनके बर्ताव पर भी आपत्ति जाहिर की थी। उनके अनुसार पैसों के घमंड में वे पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं और बार-बार एक ही गलती को दोहराते हैं। जबकि खेल में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है।
जडेजा ने दिया ये जवाब
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा,‘‘ प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्रिकेट का आनंद ले रहा है और प्रत्येक कड़ी मेहनत कर रहा है। कोई भी खिलाड़ी किसी चीज को तय मानकर नहीं चल रहा है। वे अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। जब भारतीय टीम मैच हारती है तो इस तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं।’’
जडेजा ने कहा,‘‘यह श्रृंखला एशिया कप और विश्वकप से पहले हो रही है जिसमें कि हम प्रयोग कर सकते हैं। इसमें हम नए संयोजन आजमा सकते हैं। इससे हमें टीम के संतुलन, मजबूत और कमजोर पक्षों के बारे में पता चल जाएगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘कप्तान और टीम प्रबंधन जानता है कि वे किस संयोजन के साथ खेलेंगे। इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है। हमने एशिया कप के लिए संयोजन पर फैसला पहले ही कर लिया है। लेकिन यह प्रयाेग किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में किसी खास स्थान पर आजमाने से जुड़ा है।’’
बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडिज के दौरे पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। इसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। ऐसे में मंगलवार को त्रिनिदाद में निर्णायक मैच खेला जाने वाला है।
| Tweet![]() |