Adani के खिलाफ जांच के कारण ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे PM मोदी : राहुल

Last Updated 06 Aug 2025 12:29:01 PM IST

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में जांच हो रही है।


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी

अदाणी ने अपने समूह और खुद के खिलाफ पूर्व में लगाए गए अनियमितता से अभी आरोपों को खारिज किया है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत के लोग, कृपया समझें। बार-बार की धमकियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति ट्रंप के सामने खड़े नहीं हो पाने का कारण अदाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है।’’ 

उन्होंने दावा किया कि मोदी, ‘‘डबल ए’’ और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों के उजागर होने का भी खतरा है। 

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथ बंधे हुए हैं। 

कांग्रेस नेता अंबानी और अदाणी को कई बार ‘‘डबल ए’’ कहकर संबोधित करते हैं। 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment