INDvsWI 3st ODI : भारत को निर्णायक मैच में प्रयोग सफल रहने की उम्मीद
भारत को उम्मीद है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में मध्यक्रम में संजू सैमसन (Sanju Semson) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आजमाने का उसका प्रयोग सफल साबित होगा।
![]() भारतीय क्रिकेट टीम |
वेस्ट इंडीज (West Indies) से 2006 के बाद से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी भारतीय टीम ने बारबडोस में दूसरे वनडे में पराजय का सामना किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया था।
छह विकेट से मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप और फिर वि कप के मद्देनजर वृहत तस्वीर देख रही है जिसमें देखना है कि अहम मुकाबलों में युवा खिलाड़ी कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं। पचास ओवरों के प्रारूप में संघर्ष करते दिख रहे सूर्यकुमार लंबी पारी खेलकर मैच जिताने पर फोकस करेंगे। वहीं कई बार वापसी करने के बावजूद प्रभावित नहीं कर सके सैमसन के पास भी यह सुनहरा मौका है। वह दूसरे वनडे की ही तरह तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने प्रभावित किया है लेकिन शुभमन गिल अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। हार्दिक पांड्या ने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की शुरुआत की लेकिन बल्ले से नाकाम रहे। पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला से पहले वह उपयोगी पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज उमरान मलिक अभी तक विकेट नहीं ले सके हैं। उनकी रफ्तार भारत के लिए ‘एक्स फैक्टर’ है लेकिन उन्हें अपनी तकनीक और सटीकता पर काम करना होगा।
चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने प्रभावी प्रदर्शन किया है जिससे उनके दोस्त युजवेंद्र चहल के लिए टीम में जगह नहीं बन पा रही। अब वह टी-20 सीरीज में ही नजर आएंगे। वेस्ट इंडीज के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और अगर वह भारत को हरा देता है तो वनडे वि कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के जख्मों पर कुछ हद तक मरहम लगेगा। उसके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज रोमारियो शेर्फड भी प्रभावी रहे हैं। कप्तान शाइ होप ने कहा, ‘हम एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराएंगे। हमें बल्ले और गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’
| Tweet![]() |