INDvsWI 1st ODI : विश्व कप के मद्देनजर युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी टीम इंडिया

Last Updated 27 Jul 2023 08:05:08 AM IST

वेस्ट इंडीज के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे जबकि विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन में मुकाबला होगा।


विश्व कप के मद्देनजर युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी टीम इंडिया

भारत एशिया कप और अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने के मकसद से इस सीरज में कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा।

दोनों टेस्ट की तरह इसमें भी भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है लेकिन सीरीज में सूर्यकुमार, ईशान, सैमसन, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार को पहले मैच में जगह मिलने की उम्मीद है। वहीं जांघ की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन करा रहे केएल राहुल टीम में लौटने पर विकेटकीपर की भूमिका के लिए प्रबल दावेदार होंगे। उनकी गैर मौजूदगी में ईशान और सैमसन के पास दूसरे विकेटकीपर का दावा पुख्ता करने का मौका है चूंकि ऋषभ पंत विश्व कप से पहले फिट होते नहीं दिख रहे।

सैमसन को टीम से भीतर बाहर होने की आदत है लेकिन 11 वनडे में 66 की औसत से रन बना चुके इस खिलाड़ी को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अधिक मौके मिलेंगे। टेस्ट सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले ईशान पहले मैच में विकेटकीपर होंगे जिससे मध्यक्रम में स्थान लिए सैमसन और सूर्यकुमार में मुकाबला होगा।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे जिससे रुतुराज गायकवाड़ को बाहर रहना होगा। उपकप्तान हार्दिक पांड्या को पांच टी-20 मैचों में कप्तानी भी करनी है। जिससे उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत कुछ मैच से आराम भी दिया जा सकता है।

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास यह एक और मौका है। वह सात वनडे में 13 विकेट ले चुके हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में कुलदीप यादव को चहल पर तरजीह मिली थी लेकिन इस बार चहल के पास मौका है। तेज आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्पों में जयदेव उनादकट, मुकेश कमार और शार्दुल ठाकुर हैं।

वेस्ट इंडीज वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है और दो बार की चैंपियन टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके कैरेबियाई क्रिकेट को जीवंत बनाए रखना चाहेगी। शिमरोन हेटमायेर और ओशाने थॉमस की वापसी टीम को मजबूती देगी जो दो साल बाद लौटे हैं।
 

भाषा
ब्रिजटाउन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment