Trump Tariff on India: भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाना ‘अनुचित और अन्यायपूर्ण’
भारत ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसद अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ - Tariff) लगाने के अमेरिका के कदम को बुधवार को ‘अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण’ करार दिया।
![]() |
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। बयान में कहा गया है, ‘हम दोहराते हैं कि यह कदम अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण हैं।
इसमें कहा गया है कि अमेरिका ने हाल के दिनों में रूस से भारत के तेल आयात को ‘निशाना’ बनाया है।
मंत्रालय ने कहा, हमने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हमारा आयात बाजार कारकों पर आधारित है और भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के समग्र उद्देश्य से किया जाता है।
उसने कहा, इसलिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने भारत पर ऐसे कदमों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प चुना है, जिन्हें कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर उठा रहे हैं।
| Tweet![]() |