Hiroshima-Nagasaki Atomic Attack: नागासाकी में परमाणु हमले की 80वीं बरसी पर स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन

Last Updated 09 Aug 2025 11:44:59 AM IST

जापान के नागासाकी में अमेरिका द्वारा किए गए परमाणु बम हमले की 80वीं बरसी (80th anniversary of the atomic attack in Nagasaki) पर स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और हमले में जीवित बचे लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं कि दुनिया के किसी भी हिस्से को इस तरह के हमले का सामना न करना पड़े।


नागासाकी में परमाणु हमले की 80वीं बरसी पर स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन

जख्मों, भेदभाव और विकिरण से होने वाली बीमारियों की पीड़ा बावजूद हमले से बचे लोगों ने परमाणु हथियारों को खत्म करने के साझा लक्ष्य के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने यह भी चिंता जताई कि शनिवार को जहां एक तरफ इस हमले की बरसी मनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर दुनिया विपरीत दिशा में जा रही है। 

अमेरिका ने नौ अगस्त 1945 को नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था जिसमें करीब 70,000 लोगों की जान चली गई थी। इससे तीन दिन पहले छह अगस्त को हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से लगभग 1,40,000 लोग मारे गए थे। 

नागासाकी पर हमले के छह दिन बाद 15 अगस्त 1945 को जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया जिससे द्वितीय विश्वयुद्ध समाप्त हो गया।

हमले में बचे और अब बुजुर्ग हो चुके लोगों तथा उनके समर्थकों को अब सिर्फ नयी पीढ़ी से उम्मीद है कि वही परमाणु हथियारों को खत्म करने की दिशा में काम कर सकती है। वे युवाओं से अपील कर रहे हैं यह हमला कोई बहुत पुराना इतिहास नहीं है, बल्कि ऐसा मुद्दा है जो उनके भविष्य से जुड़ा हुआ है।

नागासाकी में हमले से बचे लोगों के पक्ष में खड़े एक संगठन की सदस्य 83 वर्षीय तेरुको योकोयामा ने कहा कि उन्हें उन लोगों की कमी महसूस होती है जिनके साथ उन्होंने काम किया और यही भावना उन्हें बचे पीड़ितों के जीवन का दस्तावेजीकरण करने की मजबूत इच्छा देती है।

हमले में बचे लोगों की संख्या अब सिर्फ 99,130 रह गई है जो कुल पीड़ितों के लगभग एक चौथाई हैं। इनकी औसत उम्र 86 साल से अधिक हो चुकी है।

एपी
नागासाकी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment