IPL 2023 : KKR की पंजाब पर 5 विकेट से जीत

Last Updated 09 May 2023 08:36:49 AM IST

वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 5 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।


कोलकाता : पंजाब किंग्स के खिलाफ पारी के दौरान आंद्रे रसेल और नितीश राणा।

पंजाब के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नितीश राणा (51), रसेल (42) और जेसन रॉय (38) की पारियों से अंतिम गेंद पर पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिंकू सिंह (10 गेंद में नाबाद 21) ने अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। रसेल ने 23 गेंद में तीन छक्के और तीन चौके मारे। पंजाब की ओर से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सैम कुरेन ने तीन ओवर में 44 रन लुटाए।

इस जीत से केकेआर के 10 मैच में 10 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही मैच में इतने ही अंक हैं। केकेआर की टीम पांचवें जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है। पंजाब ने इससे पहले कप्तान शिखर धवन (47 गेंद में 57 रन, नौ चौके, एक छक्का) की जितेश शर्मा (21) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी के अलावा शाहरूख खान (आठ गेंद में नाबाद 21), हरप्रीत बरार (नौ गेंद में नाबाद 17) और ऋषि धवन (11 गेंद में 19 रन) की तेजतर्रार पारियों से सात विकेट पर 179 रन बनाए। केकेआर की ओर से वरूण चक्रवर्ती (26 रन पर तीन विकेट) और हषिर्त राणा (33 रन पर दो विकेट) ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब को बड़ी साझेदारियां करने से रोका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर ने सतर्क शुरुआत करते हुए पावर प्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज (15) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 52 रन बनाए। गुरबाज को तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने पगबाधा किया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (38) अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन पर दो-दो चौके जड़ने के बाद सैम कुरेन का स्वागत तीन चौकों के साथ किया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन पर भी लगातार दो चौके मारे लेकिन स्पिनर हरप्रीत बरार की गेंद पर शाहरूख को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद में आठ चौके मारे।

कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया। नितीश राणा ने 11वें ओवर में लिविंगस्टोन की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफे का प्रयास किया। उन्होंने कुरेन पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। नितीश ने राहुल चाहर पर भी चौका मारा लेकिन इस लेग स्पिनर पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अय्यर (11) लांग ऑफ पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे।

केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 58 रन की जरूरत थी। नितीश ने चाहर पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। आंद्रे रसेल ने अगले ओवर में एलिस पर चौका जबकि रिंकू सिंह ने छक्का जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। केकेआर को अंतिम दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी। रसेल ने कुरेन के 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े जिससे टीम को अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए जिससे अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी और रिंकू ने टीम को जीत दिला दी।

स्कोर बोर्ड
पंजाब किंग्स -
प्रभसिमरन सिंह का. गुरबाज बो. हषिर्त     12
शिखर धवन का. अरोड़ा बो. नितीश     57
भानुका राजपक्षे का. गुरबाज बो. हषिर्त     00
लियाम लिविंगस्टोन पगबधा बो. चक्रवर्ती     15
जितेश शर्मा का. गुरबाज बो. चक्रवर्ती     21
सैम कुरेन का. गुरबाज बो. सुयश     04
ऋषि धवन बो. चक्रवर्ती     19
शाहरुख खान (नाबाद)    21
हरप्रीत बरार (नाबाद)    17
अतिरिक्त -     13
कुल - (20 ओवर में सात विकेट पर)     179
विकेटपतन - 1/21, 2/29, 3/53, 4/106, 5/119, 6/139, 7/139
गेंदबाजी  - अरोड़ा 3-0-32-0, हषिर्त 3-0-33-2, आंद्रे रसेल 1-0-19-0, वरुण चक्रवर्ती 4-0-26-3, सुयश 4-0-26-1, सुनील नरेन 4-0-29-0, नितीश राणा 1-0-7-1
कोलकाता नाइट राइडर्स -
जेसन रॉय का. शाहरूख बो. हरप्रीत     38
रहमानुल्लाह गुरबाज पगबाधा बो. एलिस     15
नितीश राणा का. लिविंगस्टोन बो. चाहर     51
वेंकटेश अय्यर का. लिविंगस्टोन बो. चाहर     11
आंद्रे रसेल रन आउट     42
रिंकू सिंह (नाबाद)     21
शार्दुल ठाकुर (नाबाद)    00
अतिरिक्त -     04
कुल - (20 ओवर में पांच विकेट पर)     182
विकेटपतन - 1/38, 2/64, 3/115, 4/124, 5/178
गेंदबाजी - ऋषि 2-0-15-0, अर्शदीप 4-0-39-0, एलिस 4-0-29-1, कुरेन 3-0-44-0, लिविंगस्टोन 2-0-27-0, हरप्रीत 1-0-4-1, राहुल चाहर 4-0-23-2

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment