कंगाल पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, दुनिया के सामने हुई बेईज्जती
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को एशिया कप (Asia Cup) को इस देश से बाहर ले जाने का फैसला किया क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने के प्रस्ताव को सदस्य देशों ने खारिज कर दिया।
![]() कंगाल पाकिस्तान की दुनिया के सामने हुई बेईज्जती |
सितम्बर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में अत्यधिक उमस भरी परिस्थितियों में खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना को देखते हुए श्रीलंका छह देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करने के मामले में सबसे आगे है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अनदेखी के बाद पाकिस्तान 2 से 17 सितम्बर तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगा या नहीं।
BCCI द्वारा दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण भारतीय टीम को पड़ोसी देश में भेजने से इनकार करने के बाद PCB को एक विकल्प का प्रस्ताव देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल (hybrid model) का प्रस्ताव दिया था जिसमें भारत अपने मैच यूएई में खेले जबकि पाकिस्तान अपने मैचों की मेजबानी घरेलू धरती पर करेगा।
ACC के सूत्र ने कहा, ‘नजम सेठी (Nazam Sethi) (PCB Chairman) इस मामले पर समर्थन हासिल करने के लिए आज दुबई में थे लेकिन उनके प्रस्ताव का किसी ने समर्थन नहीं किया।
उन्होंने भारत के मैचों के अलावा सभी मुकाबलों के लिए पाकिस्तान के कराची या लाहौर का विकल्प दिया था। श्रीलंका (Srilanka) हमेशा BCCI के साथ था और अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने भी सेठी के इस प्रस्ताव का विरोध किया।’
उन्होंने कहा, ‘एसीसी ने हमेशा कहा है कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ सैद्धांतिक रूप में अस्वीकार्य है और इसके लिए बजट पारित नहीं हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ पाकिस्तान की मेजबानी के बारे में नहीं है। भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में है और ऐसे में तीसरी टीम को दुबई (Dubai) और पाकिस्तान के किसी शहर के बीच यात्रा करनी होगी।
| Tweet![]() |