WTC Final के लिए लोकेश राहुल की जगह ईशान किशन भारतीय टीम में

Last Updated 09 May 2023 08:57:02 AM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए चोटिल लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया है।


ईशान किशन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान राहुल को हाल ही में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। WTC का फाइनल सात से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल (the oval) में होगा।

BCCI ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में भाग लेने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।

उनादकट को आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले एलएसजी के अभ्यास सत्र के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई से जारी बयान में सचिव जय शाह ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने लोकेश राहुल की जगह (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) इशान किशन को चुना है।’

उन्होंने बताया, ‘राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच एक मई को आईपीएल 2023 के 43वें मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिने जांघ में चोट लग गई थी।’ उन्होंने कहा कि राहुल की जल्द से जल्द सर्जरी होगी और वह रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहेंगे।

बीसीसीआई के बयान के अनुसार, ‘विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि राहुल की जल्द से जल्द सर्जरी होगी। वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल से बाहर हो गए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जयदेव उनादकट नेट सत्र (लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए) में गेंदबाजी करते समय ठोकर खाकर गिर गए जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। उनके मामले में विशेषज्ञों से परामर्श मांगा गया है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के लिए ‘स्ट्रेंथ और रिहैब’ सत्र से गुजर रहा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।’

बीसीसीआई ने कहा कि उन्होंने अब हलके स्तर का अभ्यास शुरू कर दिया है। बयान के मुताबिक, ‘यह तेज गेंदबाज केकेआर मेडिकल टीम की देखरेख में है और उसने अपनी रिहैब योजना के तहत कम जोखिम वाली गेंदबाजी शुरू कर दी है। बीसीसीआई मेडिकल टीम केकेआर मेडिकल टीम के साथ नियमित संपर्क में है और उमेश की प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है।’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment