VIDEO: फिर आमने-सामने आए विराट कोहली और गौतम गंभीर, जमकर हुई तू तू मैं मैं; BCCI ने दी कड़ी सजा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर वाले मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) को 18 रन से हरा दिया।
![]() |
लेकिन आईपीएल के इस मुकाबले के बाद एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर में तीखी बहस देखने को मिली। बहस बढ़ने पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल अमित मिश्रा ने बीच-बचाव कर संभाला।
इस घटना ने एक बार फिर 2013 का विवाद याद ताजा कर दिया। जिसका रिपीट टेलिकास्ट कल इकाना स्टेडियम में देखने को मिला। जिसने दर्शकों को ये दिखा दिया कि इन दोनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
दरअसल यह पूरा विवाद कल यानि 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ। इस मैच को बेंगलुरु ने जीता, लखनऊ की टीम 18 रनों से हार गई।
बेंगलुरु के 18 रन से मैच जीतने के बाद लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हाथ मिलाने के दौरान इसने बड़े विवाद का रूप ले लिया। बात बिगड़ने पर बाकी खिलाड़ियों ने जैसे-तैसे यह मामला शांत कराया। और इसके कुछ देर बाद लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ बात कर रहे थे। इस बीच गौतम गंभीर अपने ओपनर को वहां से ले गए।
ऐसा लग रहा था कि मामला यहां शांत हो गया है। लेकिन अचानक गंभीर तेजी से विराट की तरफ आगे बढ़े और दोनों दिग्गज आपस में उलझते हुए नजर आए। फिर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और अमित मिश्रा व अन्य ने मिलकर इस बढ़ते विवाद को शांत कराया।
इस झड़प के कईं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे हैं।
अब बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजन समिति ने विराट कोहली, गेंदबाज नवीन उल हक और गंभीर, इन तीनों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने RCB के पूर्व कप्तान कोहली, LSG के मेंटर गंभीर और LSG के गेंदबाज नवीन उल हक पर आईपीएल (IPL) कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है।
जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर की पूरी मैच फीस काट ली गई है। वहीं LSG के गेंदबाज नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि बैंगलोर की टीम लखनऊ को उन्हीं के घर पर 18 रन से हरा कर अपनी पिछली हार का बदला लिया है।
देखें वीडियो
| Tweet![]() |