IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 18 रनों से हराया

Last Updated 02 May 2023 07:38:20 AM IST

पिछले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मोहाली (Mohali) में रनों का अंबार खड़ा करके धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super giants) की टीम अपने घर में साधारण स्कोर का भी पीछा करने में नाकाम रही, जिससे उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 18 रनों से पराजित होना पड़ा।


लखनऊ : सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज को आउट करने पर जश्न मनाते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में सोमवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में आरसीबी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजों की नाकामी से लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गयी।

इस तरह अपने घरेलू मैदान पर उसे तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ RCB अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है जबकि लखनऊ का शीर्ष पर पहुंचने का सपना टूट गया और वह तालिका में तीसरे स्थान पर कायम है। इकाना की कठिन पिच पर आरसीबी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (44) और विराट कोहली (31) की जोड़ी के बीच 62 रन की ठोस भागीदारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ ने आरसीबी को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

इन दोनों के अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) (16) ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाये। लखनऊ के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि आरसीबी की पारी में सिर्फ छह चौके और दो छक्के लगे। आरसीबी के रनों का अर्धशतक आठवें ओवर में पूरा हुआ। रन गति बढ़ाने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था और कोहली इसी दबाव को हटाने की कोशिश में रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप हो गए। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। अनुज रावत (09) भी रन गति बढ़ाने के दबाव में पवेलियन लौटे। उन्होंने गौतम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर काइल मायर्स को कैच थमाया।

बिश्नोई ने ग्लेन मैक्सवेल (04) को पगबाधा किया जबकि अमित मिश्रा ने सुयश प्रभुदेसाई (06) को गौतम के हाथों कैच कराके आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 90 रन कर दिया। बीच के ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाज 46 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाए। दिनेश कार्तिक (16) ने नवीन पर चौके के साथ बाउंड्री लगाकर सूखे को खत्म किया और फिर अमित मिश्रा पर भी छक्का मारा। लखनऊ की तरफ से नवील उल हक 30 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिये जबकि कृष्णप्पा गौतम को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को जो शुरुआत से झटके लगे वह अंत तक इससे नहीं उबर पायी और पूरी टीम 108 रन बनाकर निपट गयी। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 23 रन कृष्णप्पा गौतम ने बनाये। इसके अलावा अमित मिश्रा 19 रन, क्रुणाल पांड्या 14 रन और नवीन उल हक और मार्कस स्टोइनिस ने 13-13 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में असफल रहे। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये चोटिल कप्तान केएल राहुल बगैर खाता खोले नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से कर्ण शर्मा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वा¨नदू हसरंगा और हषर्ल पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment