पहला टेस्ट : अश्विन के पंजे में फंसा आस्ट्रेलिया, भारत 132 रन व एक पारी से जीता

Last Updated 12 Feb 2023 05:59:16 AM IST

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला का पहला टेस्ट भारत ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया।


नागपुर। भारतीय स्पिनर आर. अश्विन पांच विकेट लेने के बाद।

भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त ले ली थी। खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा 223 रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। पहली पारी में टीम ने 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की। लेकिन पहली पारी की तहर दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत खराब रही। उस्मान ख्वाजा को गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया। ख्वाजा के आउट होने के बाद मार्नस लाबुसेन क्रीज आए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। लेकिन लाबुसेन को रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनके बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। उसके बाद वार्नर (10) को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट झटके। इसमें उस्मान ख्वाजा (5), डेविड वार्नर (10), माट रेनशॉ (2), पीटर हैंडसकॉमब (6) और एलेक्स कैरी (10) का विकेट शामिल था। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके, इसमें मार्नस लाबुसेन (17) और पैट कमिंस का विकेट शामिल है।

इस दौरान मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मौके का फायदा उठाते हुए 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने नाथन लियोन (8) और स्कॉट बोलैंड (0) को आउट किया। वहीं, अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका। पटेल ने टॉड मार्फी को 2 रन पर आउट किया।



संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 63.5 ओवर में 177/10 (लाबुसेन 49, स्मिथ 37 ; रविंड्र जडेजा 5/47, आर अश्विन 3/42)।

भारत पहली पारी : 139.3 ओवर में 400/10 (रोहित शर्मा 120, अक्षर पटेल 84, रविंद्र जडेजा 70; टॉड मर्फी 124/7)।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 32.3 ओवर में 91/10 (स्मिथ 25; आर अश्विन 37/5, मोहम्मद शमी 13/2)।

आईएएनएस
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment