ऑलराउंडर आरोन हार्डी ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे से बाहर

Last Updated 11 Sep 2025 01:02:09 PM IST

आलराउंडर आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं।


विक्टोरिया के ऑलराउंडर विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया की टीम में हार्डी की जगह लेंगे और लखनऊ में होने वाले दो चार दिवसीय मैचों में से दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल होंगे।

सदरलैंड पहले से ही दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और अब लखनऊ में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में भी खेलेंगे। वनडे टीम में हार्डी की जगह किसी और खिलाड़ी की घोषणा बाद में की जाएगी।

हार्डी चोटिल होने के कारण भारतीय दौरे से बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैंं। इससे पहले लांस मॉरिस, ब्रॉडी काउच और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर विभिन्न चोटों के कारण इस दौरे से बाहर हो गए थे।

इस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए टीम दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक एकदिवसीय मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया ए की चार दिवसीय टीम : जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, कैम्पबेल केलावे, सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड (केवल दूसरे मैच के लिए), हेनरी थॉर्नटन।

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment