INDvWI, 2nd T20: जीत की लय जारी रखने उतरेगा भारत
पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा की अगुअहई वाली भारतीय टीम सोमवार को दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज पर अपना दबदबा बरकरार रखने उतरेगी।
![]() INDvWI, 2nd T20: जीत की लय जारी रखने उतरेगा भारत |
इस साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम इस प्रारूप के किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेगी। पहले टी-20 मैच में दोनों देशों के बीच खेल के हर विभाग में बड़ा अंतर देखने को मिला।
रोहित ने रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे तीन स्पिनरों को अंतिम एकदश में शामिल कर चतुराई भरी कप्तानी का परिचय दिया। उन्होंने इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव के साथ पारी का आगाज कर सबको चौंका दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रारूप में रोहित ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ पारी का आगाज किया था। ऐसे में सूर्यकुमार इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सातवें सलामी बल्लेबाज बने। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 24 रन बनाए।
लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाजी के लिए प्रयोग करना जारी रखेगा। भारतीय टीम को लंबे समय से बाएं हाथ के बेहतर तेज गेंदबाज की कमी खल रही थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से प्रभावित किया।
पंजाब के इस 23 साल के गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पैल में कहीं भी ढिलाई नहीं बरती। उन्होंने शॉर्ट गेंद के शानदार इस्तेमाल से सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स को चलता किया तो वहीं आखिरी ओवरों में उनकी सटीक यॉर्कर का अकील हुसैन के पास कोई जवाब नहीं था।
| Tweet![]() |