सीडब्ल्यूजी 2022 : भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात

Last Updated 31 Jul 2022 08:38:36 PM IST

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 63 रन) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया।


भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात

ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (2/15) और राधा यादव (2/18) की सटीक गेंदबाजी की वजह से भारत ने पाकिस्तान को 18 ओवर में सिर्फ 99 रन पर ढेर कर दिया। स्मृति ने शानदार पारी खेली और ऐसे शॉट खेले जिनमे क्लास नजर आई और लक्ष्य को 38 गेंद शेष रहते हुए पूरा कर लिया। मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया।

शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से तीन विकेट से हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट की जीत से भारत अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है और अपने नेट रन रेट -0.56 से 1.17 से सुधार के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

स्मृति ने अनम अमीन को छक्का लगाकर भारत को एक आक्रामक शुरूआत दी और इसके बाद पिच का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्मृति ने डायना बेग को तीन चौके लगाए।

भारत ने बाउंड्री लगाना जारी रखा, जिससे शेफाली वर्मा ने अनम को लॉन्ग-ऑन पर एक लंबा छक्का लगाया। वहीं, स्मृति ने अनम को बैकवर्ड पॉइंट पर शानदार चौका जड़ दिया।

तेज गेंदबाज फातिमा सना की गेंद पर शॉट मारकर मंधाना ने केवल 29 गेंदों में भारत को 50 के पार पहुंचा दिया।

तुबा हसन के पहले ओवर में स्मृति और शेफाली ने एक-एक चौका लगाया। लेकिन लेग स्पिनर ने शेफाली (16) को पवेलियन भेज दिया, जिससे 62 रन की शुरूआती साझेदारी समाप्त हो गई।

स्मृति ने 31 गेंदों में अपना 15वां टी20 अर्धशतक पूरा किया और पिच का उपयोग करते हुए तुबा को सीधे मैदान पर एक सनसनीखेज छक्का लगाया।

कोविड -19 के कारण देर से टीम में शामिल होने वाली एस मेघना (14) को ओमैमा सोहेल द्वारा क्लीन बोल्ड होना पड़ा। स्मृति ने फातिमा को लॉन्ग-ऑन पर चौका मारकर भारत को नॉकआउट राउंड में जिंदा रखा।

संक्षिप्त स्कोर :

पाकिस्तान 18 ओवर में 99/10 (मुनीबा अली 32, आलिया रियाज 18, स्नेह राणा 2/15, राधा यादव 2/18) भारत से 11.4 ओवर में 102/2 (स्मृति मंधाना 63 नाबाद, शेफाली वर्मा 16, टुबा हसन 1/18, ओमैमा सोहेल 1/20)।

आईएएनएस
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment