Madhya Pradesh: बांधवगढ़ अभयारण्य में मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Last Updated 20 Sep 2025 09:43:02 AM IST

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य में शुक्रवार को एक मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


बांधवगढ़ अभयारण्य में मादा बाघ शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान मादा बाघ शावक का शव मिला और आशंका है कि आपसी संघर्ष में यह हादसा हुआ।

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया, "गश्त के दौरान एक मादा बाघ शावक की मौत की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई।

मृत्यु का कारण संभावित आपसी संघर्ष बताया गया है।’’

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं।

सहाय ने कहा कि मृत बाघ शावक का पंचनामा तैयार कर सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया।

भाषा
उमरिया (मध्यप्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment