श्रीलंका को सबक सिखाने उतरेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को यहां होने वाले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को सबक सिखाने के इरादे से उतरेगी।
![]() लखनऊ : श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से पहले बुधवार को कोच राहुल द्रविड़ के साथ योजना बनाते खिलाड़ी। |
तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिये टीम में जगह बनाने के दावेदारों की संख्या बढा़ने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन विभिन्न विकल्पों को आजमाने से परहेज नहीं करेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम का हौसला बुलंद है और श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस सीरीज को भी क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। टीम प्रबंधन आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आजमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्पों पर गौर करेगा।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्थापित खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में आगामी तीन मैचों में निश्चित तौर पर ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे। कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की करने का अवसर मिलेगा। गायकवाड़ और अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में नहीं चल पाये थे और वे श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपायी करना चाहेंगे।
पहला टी-20 मैच आज शाम 7.00 बजे से लखनऊ में
वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह से निभायी थी। यदि वह अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें तो भारत के पास विश्व कप के लिये एक अदद आलराउंडर होगा। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से वेंकटेश की जिम्मेदारी बढ़ गयी है।
संजू सैमसन को भी टीम में लिया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में कहां फिट करता है। स्पिनर रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभाव छोड़ा था। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर वह मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।
जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसे हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बल्लेबाज किसी भी मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद रहेगी कि भारतीय पिचों पर अनुकूल परिस्थितियों में उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गेंदबाजी में लेग स्पिनर हसरंगा की कमी खलेगी जो कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अभी तक उबर नहीं पाए हैं।
| Tweet![]() |