सहारा हास्पिटल देगा टीमों को मेडिकल सपोर्ट
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले में सहारा हास्पिटल की मेडिकल टीम ग्राउंड पर और ग्राउंड के बाहर दोनों टीमों को हर प्रकार से सम्पूर्ण मेडिकल सहयोग दे रही हैं।
![]() सहारा हास्पिटल देगा टीमों को मेडिकल सपोर्ट |
सहारा हास्पिटल की एक मेडिकल टीम जहां स्टेडियम में मौजूद रहकर किसी भी तरह के मेडिकल इमरजेंसी के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ एक मेडिकल टीम बायोसेफ्टी प्रोटोकाल मेंटेन करते हुए ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिये तैयार है।
सहारा हास्पिटल के सीनियर एडवाइजर श्री अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि सहारा हास्पिटल इससे पहले वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पूरे सीरीज के दौरान लगभग एक महीने मेडिकल सर्पोट दिया था।
साथ ही अंडर-19 टीम को भी सहारा अस्पताल ने मेडिकल सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त हाकी टीम को भी सहारा अस्पताल ने मेडिकल सहयोग दिया था।
उन्होंने बताया कि सहारा हास्पिटल उत्तर भारत का एक अग्रणी मेडिकल संस्थान है, जो पिछले 13 वष्रो से लोगों की सेवा कर रहा है।
हमारे अभिभावक माननीय सहाराश्री जी ने प्रदेश को ऐसा हास्पिटल दिया है, जो अपनी उच्चस्तर की सेवा द्वारा लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा उपलब्ध कराते हुए, हर प्रकार की आधुनिक चिकित्सा पद्वति अपनाते हुए अपनी सेवा अनवरत दे रहा है।
| Tweet![]() |