INDw vs NZw: कप्तान मिताली राज, मंधाना और हरमनप्रीत के अर्धशतकों से क्लीन स्वीप से बचा भारत

Last Updated 24 Feb 2022 01:47:19 PM IST

भारत ने अपनी तीनों अनुभवी बल्लेबाजों कप्तान मिताली राज, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और फॉर्म में वापसी करने वाली हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की मदद से गुरुवार को यहां पांचवें और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर इस दौरे में अपनी पहली जीत दर्ज की।


हालांकि, न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। मंधाना (84 गेंदों में 71) और हरमनप्रीत (66 में से 63), मिताली (66 में से नाबाद 54) ने शानदार अर्धशतक लगाया। तीनों बल्लेबाजों की मदद से टीम को स्कोर बढ़ाने में मदद मिली। भारतीय टीम ने 46 ओवर में चार विकेट खोकर 255 रन बनाए।

आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत की पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पहली जीत थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने अगले महीने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 251 रन बनाए। बल्लेबाज अमेलिया केर ने अर्धशतक लगाते हुए 66 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान सोफी डेविन ने 34 रन की पारी खेली। गेंदबाज, भारत के स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (2/61), दीप्ति शर्मा (2/42) और स्नेह राणा (2/40) ने अच्छी गेंदबाजी की, जिससे महिला खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट हासिल किए।

संक्षिप्त स्कोर :

न्यूजीलैंड : 251/9 (अमेलिया केर 66, सोफी डेविन (34); राजेश्वरी गायकवाड़ (2/61), दीप्ति शर्मा (2/42), स्नेह राणा (2/40)।

भारत : 252/4 (स्मृति मंधाना 71, हरमनप्रीत कौर 63 और मिताली राज 54 नाबाद, हन्ना रोवे 1/41)।

आईएएनएस
क्वीन्सटाउन (न्यूजीलैंड)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment