IPL 14 : बेंगलोर ने कोलकाता को दिया 205 रनों का लक्ष्य, मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स के तूफानी अर्धशतक

Last Updated 18 Apr 2021 05:34:22 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डीविलियर्स (76) की शानदार पारियों से रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने आईपीएल के 10वें मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 205 रनों का लक्ष्य दिया।


IPL 14 : बेंगलोर ने कोलकाता को दिया 205 रनों का लक्ष्य

बेंगलोर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल के 49 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 और डीविलियर्स के 34 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए।

कोलकाता की ओर से वरूण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले, जबकि पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, बेंगलोर की शुरूआत खराब रही और वरूण ने कप्तान विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) को कुल नौ रन के स्कोर पर आउट किया। शुरूआती झटका लगने के बाद मैक्सवेल और देवदत्त पडीकल ने बेंगलोर की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की।



प्रसिद्ध ने हालांकि पडीकल को आउट कर बेंगलोर को तीसरा झटका दिया। पडीकल ने 28 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। पडीकल के आउट होने के बाद मैक्सवेल और डीविलियर्स ने तूफानी पारी खेल बेंगलोर को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

कमिंस ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराकर मैक्सवेल को आउट किया। इसके बाद डीविलियर्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर को बड़े स्कोर की अग्रसर किया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। बेंगलोर की पारी में काइल जैमिसन चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment