अपनी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे : विराट

Last Updated 02 Mar 2020 03:40:12 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में मिली सात विकेट से हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि हम अपनी गलतियों से सीख लेकर उसमें सुधार करेंगे और आगे बढ़ेंगे।


भारतीय कप्तान विराट कोहली

न्यूजीलैंड ने भारत को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर सीरीज 0-2 से जीत ली।
     
मैच के बाद विराट ने, ‘‘हम इस दौरे को लेकर कोई बहाना नहीं दे सकते। हम अपनी गलतियों से सीख लेंगे और अपने खेल में सुधार कर आगे बढ़ेंगे। हमारे लिए इस दौरे में टी-20 सीरीज शानदार रही जहां हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वनडे में भले ही हमें हार मिली लेकिन रोहित की अनुपस्थिति में और मेरे द्वार रन नहीं बनाने के बावजूद युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया वह देखना सुखद था।’’
     
उन्होंने कहा, ‘‘इस सीरीज में कुछ चीजें हमारे लिए सकारात्मक रही लेकिन टेस्ट टीम के रुप में हम वैसे खेल का प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा हम करना चाहते थे। हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि हम बेहतर नहीं खेले। हमें अपनी गलतियों से सीख लेना होगा और अपनी गलतियों में सुधार करना होगा।’’


      
कप्तान ने कहा, ‘‘आमतौर पर टीम की बल्लेबाजी हमारा मजबूत पक्ष रही है लेकिन इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव नहीं डाल सके। यह दुखद है कि बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर इतने रन नहीं खड़े कर सके जिससे गेंदबाज कुछ प्रयास कर सकें।’’

वार्ता
क्राइस्टचर्च


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment