जब न्यूजीलैंड के पत्रकारों के सवालों से नाराज हुए कोहली

Last Updated 02 Mar 2020 11:34:59 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को नाराज हो गए जब उनसे यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन विरोधी कप्तान केन विलियमसन के आउट होने पर उनके जबर्दस्त जश्न मनाने के बारे में पूछा गया। कोहली ने हालांकि बाद में स्पष्ट किया कि मैच रैफरी रंजन मदुगले को जो हुआ उससे कोई परेशानी नहीं थी।


भारतीय कप्तान विराट कोहली(फाइल फोटो)

हालांकि जब न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे अधिक तूल नहीं देते हुए कहा, ‘‘विराट की यही खासियत है, वह काफी जज्बे के साथ खेल को खेलता है।’’ 

भारत की सात विकेट की हार के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने विलियमसन के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल पर कोहली की प्रतिक्रिया पूछी तो यह भारतीय कप्तान को यह पसंद नहीं आया। भारत ने श्रृंखला 0-2 से गंवाई।

कोहली के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था और उन्होंने पूछा, ‘‘आपको क्या लगता है? मैं आपसे जवाब मांग रहा हूं।’’

कोहली ने कहा, ‘‘आपको जवाब ढूंढने की जरूरत है और बेहतर सवाल के साथ आइये। जो हुआ उसे लेकर आप यहां आधी अधूरी जानकारी और आधे अधूरे सवाल के साथ नहीं आ सकते। अगर आपको विवाद पैदा करना है तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रैफरी से बात की और जो हुआ उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है।’’

दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जब विलियमसन को आउट किया तो कोहली ने हर बार की तरह जमकर जश्न मनाया। कोहली ने दर्शकों को चुप रहने का इशारा भी किया।

विलियमसन से जब कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसकर टाल दिया।         

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है।’’      
 

भाषा
क्राइस्टचर्च


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment