दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम श्रृंखला के लिए भारत पहुंची

Last Updated 08 Sep 2019 06:45:14 AM IST

कप्तान क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए शनिवार को यहां पहुंची। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ट्वीट किया, ‘भारत में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं और फिर क्रिकेट खेलने का इंतजार है।’


कप्तान क्विंटन डि कॉक (file photo)

दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरुआत 15 सितम्बर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से करेगी। श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: मोहाली (18 सितम्बर) और बेंगलुरु (22 सितम्बर) में खेला जाएगा। 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनका पहला मुकाबला होगा। टेस्ट मैच विशाखापत्तनम (दो से छह अक्टूबर), पुणो (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेले जाएंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment