महिला टी-20 : ट्रेलब्लेजर्स की सुपरनोवास पर रोमांचक जीत

Last Updated 07 May 2019 04:28:37 AM IST

कप्तान स्मृति मंधाना की 90 रन की शानदार पारी की बदौलत ट्रेलब्लेजर्स ने महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सुपरनोवास के खिलाफ सोमवार को दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की।


जयपुर : मैच जिताऊ पारी के दौरान शॉट खेलती मंधाना।

ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि सुपरनोवास की टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 46 रन की शानदार पारी के बावजूद छह विकेट पर 138 रन ही बना सकी।
मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने टी-20 का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया लेकिन शतक से मात्र 10 रन दूर रह गई। भारतीय बल्लेबाज ने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। हरलीन देओल ने 44 गेंदों पर 36 रन में तीन चौके लगाए। हरलीन का विकेट 19वें ओवर में और मंधाना का विकेट 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। सुपरनोवास की तरफ से राधा यादव ने 28 रन पर दो विकेट लिए जबकि अनुजा पाटिल और सोफी डिवाइन को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवास की तरफ से ओपनर चामरी अटापट्टू ने 26, जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और सोफी डिवाइन ने 22 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। सुपरनोवास को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे जो बेहद मुश्किल काम था। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी की पहली दो गेंदों पर चौके, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके लगाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। सुपरनोवास को आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे लेकिन ली ताहुहु रन आउट हो गई और ट्रेलब्लेजर्स ने दो रन से मैच जीत लिया।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment