कुंबले के समर्थन में उतरे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

Last Updated 22 Jun 2017 11:24:18 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने पर चौतरफा प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जिसमें कई देसी और विदेशी पूर्व क्रिकेटरों ने कुंबले के इस निर्णय पर असंतोष और नाराजगी प्रकट की है.


पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

कई पूर्व क्रिकेटरों ने कुंबले के इस निर्णय को लेकर ट्विटर पर अपनी सोच साझा की. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘कुंबले एक कड़े कोच थे लेकिन टीम इंडिया के कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि उन्हें कोई ऐसा कोच चाहिए था जो उन्हें ट्रेनिंग के लिए न कहकर शॉपिंग और घूमने की इजाजत दे दे.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने कुंबले के समर्थन में कई ट्वीट किए और कहा कि वह इस निर्णय से ज्यादा हैरान नहीं हैं क्योंकि अपने सम्मान से प्यार करने वाला व्यक्ति इस माहौल में वैसे भी काम नहीं कर सकता है.

कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी भारतीय कोच के इस तरह से इस्तीफे को लेकर दुख जताया. उन्होंने लिखा, ‘मैं इस खबर को सुनकर दुखी हूं कि आपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं आपको और परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’



46 वर्षीय कुंबले को एक वर्ष के लिए भारतीय टीम को कोच नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो गया था. लेकिन उन्हें विंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ कोच पद पर बने रहना था. वह आगे भी कोच पद के आवेदकों में शामिल थे. लेकिन उन्होंने मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया.

पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मेरे हिसाब से स्थिति को बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था और कोच के चयन की प्रक्रिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करने के बजाय घरेलू सत्र के बाद ही करना चाहिए था.’ वहीं माइकल वॉन को भी कुंबले के हटने से काफी धक्का पहुंचा. उन्होंने लिखा,

‘भारतीय टीम एक महान इंसान को गंवा रही है, मैं उम्मीद करूंगा कि वह किसी भूमिका में बने रहें, लेकिन इतने अच्छे इंसान को खोना अच्छा नहीं है.’

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment