मिस्र ओपन: मार्चे को हराकर अभय ने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Last Updated 13 Sep 2025 01:01:53 PM IST

भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने गीजा में 366,000 डॉलर इनामी राशि के पीएसए विश्व टूर डायमंड स्पर्धा मिस्र ओपन के शुरुआती दौर में फ्रांस के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ग्रेगोइरे मार्चे पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज की।


यह अभय के करियर की सबसे बड़ी जीत है।

दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी और कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन अभय ने 36 मिनट में 12-10, 11-9, 11-3 से जीत हासिल की। यह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की रैंकिंग के हिसाब से उनका अब तक का सबसे अच्छा परिणाम है।

अभय के सामने अब अंतिम 32 दौर में मिस्र के 10वीं वरीयता प्राप्त यूसुफ इब्राहिम की चुनौती होगी।

मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार को हालांकि निराशा हाथ लगी। वह शुरुआती दौर में ब्रिटेन के दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी जोना ब्रायंट से 8-11, 11-5, 9-11, 1-11 से हार गए।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment