Neeraj Chopra: अपनी एक समस्या पर काम कर रहे हैं नीरज चोपड़ा
Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने खेल में एक समस्या की पहचान की है और जल्द से जल्द इसमें सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह इस साल के अंत में विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं।
![]() अपनी एक समस्या पर काम कर रहे हैं नीरज चोपड़ा |
चोपड़ा 13-21 सितम्बर को टोक्यो में होने वाले विश्व चैंपियनशिप में पदक के प्रबल दावेदार हैं। वह अपने महान कोच जान जेलेजनी के साथ 57 दिन तक चेक गणराज्य के प्राग और निम्बर्क में ट्रे¨नग लेंगे।
वह शुक्रवार रात अपने फिजियो इशान मारवाह के साथ रवाना हो गये और पांच सितम्बर तक यूरोपीय देश में रहेंगे जिसका कुल खर्चा 19 लाख रुपये है।
चोपड़ा ने कहा, ‘मैंने पहले ही अपनी कमी की पहचान कर ली है जिन पर मुझे काम करने की जरूरत है। भाला फेंकते समय मैं अक्सर अपनी बाईं ओर गिर जाता हूं। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। ट्रेनिंग में मैं ऐसा नहीं करता लेकिन प्रतियोगिता में अतिरिक्त प्रयास के कारण ऐसा होता है।’
उन्होंने कहा, ‘कोच कह रहे हैं कि बाईं ओर ज्यादा मत जाओ और हम इस पहलू पर बहुत काम कर रहे हैं क्योंकि भाला फेंकने के लिए मुझे जो ताकत लगानी होती है, वह मैं अक्सर बर्बाद कर देता हूं। हम रन-अप पर भी बहुत काम कर रहे हैं।’
चोपड़ा ने कहा, ‘पेरिस डायमंड लीग और दोहा डायमंड लीग जैसी कुछ प्रतियोगिताओं में यह अच्छा रहा था, लेकिन बेंगलुरु में ऐसा नहीं था क्योंकि वहां थोड़ी हवा भी थी। ओस्ट्रावा में मुझे लगा कि मैं अच्छा फेंक सकता हूं लेकिन रन-अप और तकनीक अच्छी नहीं थी।’
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने कहा कि उन्हें बार बार 90 मीटर का आंकड़ा छूने के लिए निरंतरता पर भी काम करने की जरूरत है।
चोपड़ा ने यहां ‘अंडर आर्मर स्टोर’ के लांच के दौरान कहा, ‘मैंने इस साल 90 मीटर की दूरी तय की है। लेकिन इसे बार बार हासिल करने के लिए मुझे और अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। मैं लगातार 88-89 मीटर के आसपास भाला फेंक रहा हूं और मेरे कोच ने कहा कि वह खुश हैं लेकिन मुझे और अधिक निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।’
| Tweet![]() |