Women's Hockey5s World Cup: भारत की अमेरिका पर 7-3 से शानदार जीत

Last Updated 25 Jan 2024 12:29:16 PM IST

Women's Hockey5s World Cup: भारत ने FIH हॉकी5एस महिला विश्व कप के पूल सी में अपने दूसरे मैच में अमेरिका पर 7-3 से शानदार जीत हासिल की।


भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी।

भारत के लिए गोल करने वालों में महिमा चौधरी (17'), मारियाना कुजूर (20', 22'), दीपिका सोरेंग (23', 25'), मुमताज खान (27') और अजमीना कुजूर (29') थीं।

इस बीच, जैकलीन सुमफेस्ट (4', 18') और कैप्टन लिनिया गोंजालेस (14') बुधवार को अमेरिका के लिए स्कोरशीट में शामिल हो गईं।

अमेरिका ने पहले हाफ में पहल की और जैकलीन सुमफेस्ट ने रिवर्स शॉट के साथ उन्हें बढ़त दिला दी। इसके बाद भारत ने भी आक्रामक रुख अपनाया लेकिन गोलकीपर केल्सी रोबल्स ने भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी।

पहले हाफ के बाद के चरणों में भारतीय फॉरवर्ड ने अमेरिका पर दबाव बनाना जारी रखा लेकिन बराबरी हासिल करने में असफल रहे।

मगर जैसे जैसे खेल आगे बढ़ा भारतीय टीम ने कमबैक किया। दूसरे हाफ में भारत को कई बेहतरीन मौके मिले जिसका टीम ने लाभ उठाया।

भारत का अगला मुकाबला 25 जनवरी को नामीबिया से होगा।

आईएएनएस
मस्कट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment