मुक्केबाज मैरी कॉम ने संन्याय की खबरों का किया खंडन, कहा- अभी रिटायरमेंट को कोई इरादा नहीं

Last Updated 25 Jan 2024 10:11:17 AM IST

छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन किया है।


मैरी कॉम ने संन्यास से किया इनकार (फाइल फोटो)

छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है।

लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मीडिया के मेरे दोस्तों, मैने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी।’’

दरअसल डिब्रूगढ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मैरी कॉम के हवाले से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें सामने आई। मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने से अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी।

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘‘मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही थी । मैने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नयी ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती। मैं हालांकि अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है।’’

41 वर्ष की मैरी कॉम ने आगे लिखा, ‘‘मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी । कृपया अपनी खबर दुरूस्त कर लें।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment