फुटबॉल : घाना ने नए फुटबॉल कोच की खोज के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की

Last Updated 26 Jan 2024 12:16:45 PM IST

घाना फुटबॉल एसोसिएशन (जीएफए) ने देश की पुरुष फुटबॉल टीम के लिए नए कोच की खोज के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की है।


शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, समिति के पास किसी उम्मीदवार का मूल्यांकन करने और समर्थन के लिए जीएफए की कार्यकारी परिषद को सिफारिश करने के लिए तीन सप्ताह का समय है।

जीएफए के अनुसार, इस पद के उम्मीदवार को शीर्ष पुरुषों की राष्ट्रीय टीम या क्लब की कोचिंग में अच्छा अनुभव होना चाहिए। साथ ही समिति के शर्तों को पूरा करना होगा।

कोटे डी आइवर में चल रहे अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के ग्रुप चरण से घाना के बाहर होने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में जीएफए ने क्रिस ह्यूगटन को ब्लैक स्टार्स के कोच पद से बर्खास्त कर दिया था।

आईएएनएस
अक्रा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment