गुरुग्राम में 8 अवैध बांग्लादेशी हिरासत में लिये गए, पुलिस ने कहा- भेजे जाएंगे वापस

Last Updated 25 Jul 2025 03:39:48 PM IST

अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चलाये जा रहे एक अभियान के तहत आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।


पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से कुछ भारतीय और बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।

अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस घरेलू कामगारों, रेहड़ी-पटरी वालों, किरायेदारों और झुग्गी-झोपड़ियों व निर्माण स्थलों पर रहने वाले लोगों की पहचान की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई है और उन्हें विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी पहचान पत्रों के अलावा, उनके पास से कुछ भारतीय दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने गुरुग्राम के स्थानीय पते दिखाकर आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज हासिल किये। पुलिस के अनुसार, अधिकतर ने अपने किराये के घरों के पते इस्तेमाल किये।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने किरायेदारों को मकान किराये पर देने से पहले उनका पुलिस सत्यापन पूरा करें।

पुलिस के अनुसार, कई अवैध प्रवासी अब भूमिगत हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, वैध दस्तावेज नहीं होने के चलते, वे ग्रामीण इलाकों या दूसरे शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पिछले एक हफ्ते से जारी इस अभियान के तहत 250 से अधिक संदिग्ध अवैध प्रवासियों को ‘होल्डिंग एरिया’ में भेजा गया है, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है।
 

भाषा
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment