ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने की पुलिस अधिकारियों पर हमले और नस्लवादी धमकी की निंदा

Last Updated 15 Sep 2025 08:56:11 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक दिन पहले बड़े पैमाने पर आप्रवासी विरोधी प्रदर्शन के हिंसक हो जाने और उस दौरान कई पुलिस अधिकारियों के घायल हो जाने के बाद रविवार को पुलिस अधिकारियों पर हमले और नस्लवादी धमकी की निंदा की।


UK PM स्टार्मर ने की पुलिस अधिकारियों पर हमले और नस्लवादी धमकी की निंदा

दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन द्वारा आयोजित 'यूनाइट द किंगडम' विरोध प्रदर्शन शनिवार को अराजकता में बदल गया तथा झड़पों में कम से कम 26 पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

बाद में इस सिलसिले में 24 गिरफ्तारियां हुईं। इसे अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने दूर से संबोधित किया। 

यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट के निकट सड़कों पर हुई हिंसा पर अपनी पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया में स्टार्मर ने प्रवासी पृष्ठभूमि के आधार पर लोगों को डराने-धमकाने की निंदा की।

स्टारमर ने कहा, "लोगों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार है। यह हमारे देश के मूल्यों के केंद्र में है।"

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम अपना काम कर रहे पुलिस अधिकारियों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment