शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 88.30 पर

Last Updated 15 Sep 2025 10:02:55 AM IST

भारत के निर्यात पर शुल्क के दबाव के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 88.30 पर आ गया।


विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अमेरिकी व्यापार शुल्क और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से रुपये पर दबाव है और अब नजर अमेरिका फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले पर टिकी है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.25 पर खुला, और आगे कमजोरी के साथ 88.30 के निचले स्तर पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव से चार पैसे कमजोर था। 

रुपया शुक्रवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 88.26 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 97.61 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.58 प्रतिशत बढ़कर 67.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment