करगिल के शहीदों की वीरता पीढ़ियों को सदा प्रेरित करती रहेगी: खरगे

Last Updated 26 Jul 2025 02:16:53 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को करगिल विजय दिवस पर सशस्त्र बलों के अदम्य साहस को सलाम किया और कहा कि शहीदों की वीरता एवं बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस पर हम अपने सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और सभी भारतीय नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

हम अपने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने करगिल युद्ध में बहादुरी से हमारी मातृभूमि की रक्षा की। उनका अदम्य साहस और वीरता पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत-शत नमन और अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सदा उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा। जय हिंद!’’

हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के करगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment