भारत ने की विश्व कप हॉकी के लिए 24 संभावितों की घोषणा
हॉकी इंडिया ने 24 नवम्बर से भुवनेश्वर में शुरू हो रहे पुरुषों के जूनियर विश्व कप से पहले अभ्यास शिविर के लिये 24 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी।
![]() भारत ने की विश्व कप हॉकी के लिए 24 संभावितों की घोषणा |
शिविर रविवार को भुवनेश्वर में ही शुरू होगा।
भुवनेश्वर में 24 नवम्बर से होगा यह टूर्नामेंट
हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘खिलाड़ी मुख्य कोच ग्राहम रीड और कोच बी जे करियप्पा को सात नवंबर को रिपोर्ट करेंगे।’
टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी। गत चैंपियन भारत को पूल बी में कनाडा, फ्रांस और पोलैंड के साथ रखा गया है।
पूल ए में बेल्जियम, मलयेशिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली हैं जबकि पूल सी में नीदरलैंड, स्पेन, कोरिया और अमेरिका हैं। जर्मनी, अjर्जेंटीना, पाकिस्तान और मिस्र पूल डी में हैं।
भारत के मैच
तारीख : मुकाबला
24 नवम्बर : भारत बनाम फ्रांस
25 नवम्बर : भारत बनाम कनाडा
27 नवम्बर : भारत बनाम पोलैंड
(सभी मैच शाम 7.30 बजे)
| Tweet![]() |