करतारपुर कॉरिडोर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा कबड्डी का मुकाबला

Last Updated 06 Nov 2021 10:31:59 PM IST

अप्रैल में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट से पहले करतारपुर कॉरिडोर में मार्च 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।


करतारपुर कॉरिडोर में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा कबड्डी का मुकाबला

इस बारे में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (पीकेएफ) के सचिव राणा मोहम्मद सरवर ने शनिवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "दोनों देश मार्च में करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।

मोहम्मद सरवर ने कहा, "हम इतिहास बनते देखने को तैयार है, क्योंकि पाकिस्तान और भारत ने करतारपुर कॉरिडोर में एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों महासंघ इस बात पर राजी हुए हैं कि टीमें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सीमा पार आएंगे। मैच के बाद दोनों टीमें अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे।"



मैच के बारे में ज्यादा पूछे जाने पर सरवर ने कहा कि इसे अंतिम रूप देने के लिए बातचीत चल रही है।

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि मार्च के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। चूंकि हमें अप्रैल में लाहौर में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, इसलिए हम यह मैच कुछ हफ्ते पहले मार्च में करना चाहते हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment