इनामी राशि पर शूटर भाकर ने ट्विटर पर निकाली भड़ास, विज ने की माफी की मांग

Last Updated 05 Jan 2019 04:44:05 PM IST

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर से माफी की मांग की जिन्होंने दो करोड़ रूपये की नकद पुरस्कार राशि नहीं मिलने की निराशा ट्विटर पर व्यक्त की थी।


शूटर मनु भाकर (फाइल फोटो)

ब्यूनस आयर्स में 2018 युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 16 वर्षीय मनु को राज्य सरकार ने दो करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार देने का वादा किया था जो इस निशानेबाज को अभी तक नहीं मिला है। इसलिये इस निशानेबाज ने ट्विटर पर विज के ट्वीट के स्क्रीनशाट को पोस्ट करके हरियाणा के खेल मंत्री को इस पुरस्कार राशि की याद दिलायी।          

विज ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘उन्हें सार्वजनिक तौर पर यह मुद्दा उठाने से पहले खेल विभाग से बात करनी चाहिए थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी ट्वीट में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उसका उद्देश्य राज्य की छवि खराब करने का था और उनका इरादा सही नहीं था। ’’         

विज ने मनु से माफी की भी मांग की और कहा कि सरकार की नीति के अनुसार इस साल के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार राशि अगले साल दी जाती है।  उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने अगस्त 2018 में खिलाड़ियों को दी जाने वाली लंबित पुरस्कार राशि दे दी थी, लेकिन जिन्हें यह नहीं मिली, उनके लिये एक योजना है और उन्हें भी ईनामी राशि दी जायेगी। ’’         

विज ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों में अनुशासन की कुछ समझ होनी चाहिए। भाकर को यह विवाद खड़ा करने के लिये माफी मांगनी चाहिए। उसे अभी बहुत आगे तक जाना है। उसे सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहिए। ’’

भाषा
चंडीगढ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment