बजरंग पूनिया ने किया देश का नाम रोशन, बने विश्व के नंबर 1 पहलवान

Last Updated 10 Nov 2018 04:03:48 PM IST

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया पुरुष फ्री स्टाइल 65 किग्राकी ताजा रैंकिंग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गए हैं।


बजरंग बने नंबर 1 पहलवान (फाइल फोटो)

कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने पहलवानों की विश्व रैंकिंग को लेकर शुक्रवार को ताजा सूची जारी की जिसमें बजरंग अपने वजन वर्ग में दो स्थान का सुधार कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे।
      
इस साल कमाल का प्रदर्शन कर रहे बजरंग के अब 96 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर मौजूद क्यूबा के पहलवान एलेजांद्रो एनिक से 30 अंक ज्यादा हैं जिनके 66 अंक हैं।रूस के पहलवान अखमद चेकोव 62 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों, अगस्त में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग ने अक्टूबर में बुडापेस्ट (हंगरी) में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।


        
विश्व चैंपियनशिप के बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू की सूची जारी हुई। यूडब्ल्यूडब्ल्यू की सूची में भारत की चार महिला पहलवानों को भी रैंकिंग में स्थान मिला है।
        
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 57 किग्रामें कांस्य पदक जीतने वाली पूजा ढांडा को छठा स्थान मिला और उनके 52 अंक हैं। 50 किग्रामें रितू फोगाट 33 अंकों के साथ 10वें  स्थान पर हैं। 59 किग्रामें सरिता 29 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। 68 किग्रामें नवजोत कौर 32 अंकों और 76 किग्रामें किरण 37 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर हैं।

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment