एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: संयुक्त विजेता बने भारत-पाकिस्तान, बारिश के चलते मैच रद्द

Last Updated 29 Oct 2018 04:40:12 PM IST

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को संयुक्त रूप से खिताबी विजेता घोषित किया गया।


एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: संयुक्त विजेता बने भारत-पाकिस्तान

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को संयुक्त रूप से खिताबी विजेता घोषित किया गया। मौजूदा विजेता भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार देर रात को बारिश के कारण नहीं खेला जा सका और इस कारण

दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता बनाए जाने की घोषणा की गई। ऐसे में टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक पाकिस्तान को और ट्रॉफी भारतीय टीम को दी गई।

यहां फाइनल मुकाबले से पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई। निर्धारित समय के बाद भी बारिश नहीं रुकी। ऐसे में अंत में आयोजकों ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया।
इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम अपना खिताब बचाने में कामयाब रही ।

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अब तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल कर ली है। 2016 में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब हासिल
किया था। इससे पहले भारतीय टीम 2011 में भी फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ चुका है। इसमें भी भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। वहीं, पाकिस्तान ने 2012 और 2013 में खिताब
अपने नाम किया था ।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल से पहले उसने छह मैच खेले जिसमें वह सभी मैचों में अपराजित रहा। भारत ने सिर्फ मलेशिया से गोलरहित ड्रॉ खेला था।
उसके अलावा उसने ओमान को 11-0 से, पाकिस्तान को 3-1 से, जापान को 9-0 से, कोरिया को 4-1 से और सेमीफाइनल में जापान को 3-2 से हराया था ।

इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मलेशिया ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी ।

निर्धारित समय तक दोनों टीमों के 2-2 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें मलेशिया ने 3-2 से जीत हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया ।
संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए जाने के तहत भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार इस टूर्नामेंट को जीत लिया है।

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment