ISSF विश्वकप: पांचवें दिन भारत का हाथ खाली, लेकिन तालिका में टॉप पर

Last Updated 07 Mar 2018 03:40:38 PM IST

भारतीय पुरुष ट्रैप टीम का गुवादालाजरा में चल रहे आइएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी के पांचवें दिन निराशाजनक प्रदर्शन रहा जो एक भी पदक अपने नाम नहीं कर सके




फाइल फोटो

प्रतियोगिता के पांचवें दिन लक्जमबर्ग के लिंडन सोसा ने पुरुष ट्रैप टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. सोसा ने टूर्नामेंट के चौथे दिन देश को पहला विकप पदक दिलाया.
             
बुधवार को भारत की दो टीमें मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में पहुंची. मानवजीत सिंह संधू और श्रेयसी सिंह भारत की पहली टीम में हैं जबकि कीनन चेनाई और सीमा तोमर दूसरी टीम में हैं.
             
पुरूष ट्रैप स्पर्धा में जोरावर सिंह संधू भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्होंने क्वालीफाइंग में 125 में से 114 अंक हासिल किये और वह 32वें स्थान पर रहे. कीनन चेनाई 107 अंक के स्कोर से 44वें स्थान पर रहे जबकि मानवजीत सिंह संधू अपना क्वालीफाइंग दौर पूरा नहीं कर सके. टूर्नामेंट में अब तक युवा भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment