आस्ट्रेलिया से हार भारत फाइनल की दौड़ से बाहर
भारत एक और निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से मंगलवार को 2-4 से हार गया.
![]() इपोह : आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (पीली जर्सी) को रोकने का प्रयास करते भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी. |
जिससे उसकी 27वें अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की लगभग टूट गई हैं. भारतीय पुरुष टीम मैच के 40वें मिनट तक 0-4 से पिछड़ गई थी. भारत ने हालांकि 52वें और 53वें मिनट में लगातार दो गोल किए लेकिन यह उसे मैच में वापस लाने के लिए काफी नहीं थे.
भारत को टूर्नामेंट में तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि आस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर फाइनल का दावा मजबूत कर लिया. भारत अपने पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अज्रेटीना से 2-3 से हार गया था जबकि उसका अगला मैच इंग्लैंड से 1-1 से बराबर छूटा था. आस्ट्रेलिया ने इससे पहले इंग्लैंड को 4-1 से और मलयेशिया को 3-1 से हराया था. दिन के एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4-1 से हराया. भारतीय टीम को अब बुधवार को मेजबान मलयेशिया से और शुक्रवार को आयरलैंड से खेलना है.
भारत ने पहले दो क्वार्टर में आस्ट्रेलिया को मात्र एक गोल की बढ़त तक रोके रखा था. पहला क्वार्टर गोलरहित रहा था और आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में 28वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर बढ़त बना ली. कप्तान मार्क नोल्स ने पेनल्टी स्ट्रोक पर यह गोल किया. तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही आस्ट्रेलिया ने पांच मिनट के अंतराल पर तीन गोल दागकर भारतीय चुनौती को तहस-नहस कर दिया. एरेन जालेवस्की ने 35वें और डेनियल बील ने 38वें मिनट में मैदानी गोल दागकर आस्ट्रेलिया को 3-0 से आगे कर दिया. आस्ट्रेलिया ने 40वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर 4-0 की बढ़त बना ली.
आस्ट्रेलिया का चौथा गोल ब्लेक गोवर्स ने किया. भारत ने अंतिम 10 मिनट में बेहतर खेल दिखाया और इस दौरान दो गोल किए. भारत ने यदि यही खेल शुरुआती तीन क्वार्टर में दिखाया होता तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था. भारत के दोनों गोल मैदानी रहे और रमनदीप सिंह की स्टिक से निकले. रमनदीप ने 52वें और 53वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत की शर्मनाक हार का अंतर कम किया. भारत के लिए एकमात्र राहत की बात यही रही कि विश्व चैंपियन टीम पहले हाफ में एक गोल ही कर सकी. भारत का थोड़ा दुर्भाग्य भी रहा कि पहला गोल खाने के बाद जब उसे पहला पेनल्टी कार्नर भी मिला जब वरुण कुमार का ड्रैग फ्लिक गोलकीपर को छकाने के बाद पोस्ट से टकरा गया.
| Tweet![]() |