NIA ने विजयनगरम ISIS आतंकी साजिश मामले में आठ राज्यों में की छापेमारी

Last Updated 17 Sep 2025 09:18:34 AM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) आईएसआईएस मामले में आठ राज्यों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।


यह मामला सोशल मीडिया मंच के माध्यम से संगठन में कमजोर युवाओं की भर्ती और कट्टरपंथ द्वारा समर्थित आईईडी के इस्तेमाल से आतंक फैलाने की साजिश से जुड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 16 स्थानों पर की गई व्यापक तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, नकदी और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एनआईए ने आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय करके एक साथ तलाशी की योजना बनाई और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली राज्यों में सावधानीपूर्वक छापेमारी की।

यह तलाशी भारत में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एनआईए द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह छापेमारी, विजयनगरम आईएसआईएस आतंकी षड्यंत्र मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एक महीने से भी कम समय में की गई है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment