CBI ने NSE को-लोकेशन घोटाले में दायर किया पूरक आरोप-पत्र
Last Updated 17 Sep 2025 08:55:43 AM IST
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) ‘को-लोकेशन’ घोटाले में कई दलालों के विरुद्ध विशेष अदालत में एक पूरक आरोप-पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() |
इससे पहले वर्ष 2022 में पूर्व प्रबंध निदेशक (एनएसई) चित्रा रामकृष्ण तथा अन्य पर आरोप लगाए गए थे।
सोमवार को दायर नये आरोप-पत्र में दलाल फर्मों की भूमिका और उनके काम करने के तरीकों का उल्लेख किया गया है।
जांच एजेंसी ने 2018 में संजय गुप्ता तथा ओपीजी प्रतिभूति के विरुद्ध आपराधिक साजिश, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की थी।
| Tweet![]() |