बाई ने सायना सहित शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Last Updated 06 May 2017 11:09:41 AM IST

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने देश की दो शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को शुक्रवार को यहां नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.


सम्मान समारोह में बाई अध्यक्ष के साथ सिंधु, सायना और कोच गोपीचंद

बाई के नए अध्यक्ष डॉ. हिमांता बिस्वा सरमा ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया.

सायना को नंबर वन बनने, पिछले वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने और ऑल इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने के लिए 25 लाख रुपए दिए गए. सिंधु को मलयेशिया मास्टर्स और मकाऊ ओपन का खिताब जीतने के लिए 20 लाख रुपए दिए गए.

बाई सिंधु को ओलंपिक रजत के लिए पहले ही 50 लाख रुपए दे चुका है. ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला युगल रजत के लिए 10-10 लाख रुपए दिए.

परूपल्ली कश्यप को कॉमनवेल्थ गेम्स और सैयद मोदी ग्रांप्री के स्वर्ण पदक के लिए 30 लाख रुपए मिले. किदाम्बी श्रीकांत को स्विस ओपन के स्वर्ण के लिये छह लाख रुपए और आरएमवी गुरूसाईदत्त को कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक के लिए पांच लाख रुपए दिए.

अन्य खिलाड़ियों के नगद पुरस्कार उनके बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment