हॉकी : अजलान शाह कप में मलेशिया से हारा भारत

Last Updated 05 May 2017 08:34:24 PM IST

भारत को शुक्रवार को इपोह में जारी सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में मलेशिया के हाथों 0-1 से हार मिली.


अजलान शाह कप में मलेशिया से हारा भारत (फाइल फोटो)

इस हार के साथ भारत के इस प्रतिष्ठित आयोजन के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं.

मलेशिया के लिए मैच का एकमात्र गोल खेल खत्म होने से 10 मिनट पहले फित्र सारी ने किया. यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुआ.

इस मैच में भारतीय टीम पूरे समय गोल करने के लिए संघर्ष करती नजर आई. उसका आक्रमण बिखरा हुआ था और रक्षापंक्ति में भी ठहराव की कमी नजर आई.

मलेशिया ने बिना कोई गोल खाए लीग स्तर के अपने अभियान का समापन किया.



भारत की हार का मतलब यह है कि अब शनिवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन का सामना आस्ट्रेलिया से होगा.

इस मैच से पहले भारत के चार मैचों से सात अंक थे और वह तालिका में तीसरे स्थान पर था.

ब्रिटेन के भी इतने ही अंक हैं लेकिन भारतीय टीम गोल अंतर से पीछे है.

भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment